पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू

Diamonds auction started in Panna
पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू
पन्ना पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध पन्ना शहर में आज उथली हीरा खदानों से प्राप्त हुए हीरों की नीलामी शुरू हो गई है। संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नीलामी के आज पहले दिन कुल ७३ नग हीरे ११४.१८ कैरेट वजनी रखे गए। जिनमें से ३६ नग हीरे वजन ८२.४५ कैरेट की नीलामी हुई है। पहले दिन नीलाम हुए ३६ नग हीरों की नीलामी का कुल मूल्य १६५ लाख ५१ हजार ९४८ रूपए रहा। जिला हीरा कार्यालय में आज पहले दिन आकर्षण का केन्द्र रहे जैम्स क्वालिटी के पांच नग हीरों को लेकर व्यपारियों में प्रतिस्पर्धा देखी गई। नीलामी में आज निकाला गया आज सबसे बडा १४.०९ कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा ३ लाख २१ हजार २०० रूपए प्रति कैरेट के हिसाब से ४५ लाख २५ हजार ७०८ रूपए व्हीएस एसोसिएट कंपनी के सत्येन्द्र जडिया ने उच्च बोली लगाकर खरीदा गया। वहीं दूसरे आकर्षण का केन्द्र रहे १३.५४ कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा ३ लाख ०६ हजार ४०० प्रति कैरेट के हिसाब से ४१ लाख ४८ हजार ६५६ रूपए में व्हीएस एसोसिएट कंपनी के सत्येन्द्र जडिया ने ही उच्च बोली लगाकर खरीदा। हीरे की नीलामी में आज सबसे ज्यादा भाव ४ लाख ७० हजार ६०० रूपए प्रति कैरेट के हिसाब से ६.०८ कैरेट वजनी जैम क्वालिटी के हीरे को मिला जोकि २८ लाख ६१ हजार २४८ रूपए में पंकज शाह पारसमणि ने उच्च बोली लगाकर खरीदा। अन्य बेहतरीन क्वालिटी के हीरों में शामिल ६.६६ कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा जोकि ३ लाख ७८ हजार प्रति कैरेट के हिसाब से कुल २५ लाख १७ हजार ४८० रूपए में राजेश कुमार ने उच्च बोली लगाकर खरीदा। इसके अलावा ६.४१ कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा जोकि ७७ हजार १०० रूपए प्रति कैरेट के मान से ४ लाख ९४ हजार २११ रूपए में सत्यम इंटरप्राईजेज द्वारा उच्च बोली लगाकर खरीदा गया।
२६.११ कैरेट का हीरा नीलामी का रहेगा आकर्षण
पन्ना के ग्राम कृष्णा कल्याणपुर पटी से उथली हीरा खदान से तीन दिन पूर्व पन्ना शहर निवासी सुशील शुक्ला को २६.११ कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का र्दुलभ हीरों में शामिल प्राप्त हुआ था। जिसे सम्पन्न हो रही नीलामी में शामिल किया जायेगा। हीरा नीलामी में प्रदेश के विभिन्न शहरों मुंबई, सूरत से आए हीरा व्यापारियों के बीच इस हीरे को लेकर चर्चायें हैं। व्यापारियों में हीरे को लेकर आकर्षण देखा जा रहा है। आज पहले दिन उक्त हीरे को नहीं निकाला जा सका। संभावना जाहिर की जा रही है कि कल दिनांक २५ फरवरी २०२२ को अन्य हीरों के साथ नीलामी में इस सबसे बडे हीरे को रखा जा सकता है।  

Created On :   25 Feb 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story