- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- डीआईजी ने की घोषणा, अपराध रोकने के...
डीआईजी ने की घोषणा, अपराध रोकने के लिए देवरांचल में बनेगी पुलिस चौकी
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ के उत्तरी छोर पर बनने वाली सरजू नदी के इलाके में अपराध रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है । इसका उदाहरण महराजगंज थाना क्षेत्र के अति पिछड़े क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की है । ताकि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके । धरातल पर असली जामा पहनाने के लिए आजमगढ़ मंडल के डीआईजी अखिलेश कुमार ने घोषणा शुक्रवार किया और तहसील विभाग के कर्मचारियों को पुलिस चौकी के लिए जमीन तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि आगे पुलिस चौकी बनाने की प्रक्रिया चालू की जा सके । शुक्रवार को आजमगढ़ मण्डल के डीआईजी अखिलेश कुमार द्वारा महाराजगंज थाने का वार्षिक निरिक्षण किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या और एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे । डीआईजी के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया, तत्पश्चात उनके द्वारा थाने परिसर सहित अभिलेखों का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए । क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर उन्होंने पुलिस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे । जबकि समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए लोगों से घटना की सूचना देना नागरिक कर्तव्य बताया और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने का आह्वासन भी दिया ।उन्होंने सडक के किनारे दुकानदारों के द्वारा हो रहे अतिक्रमण से मुक्ति करने के लिए पुलिस को निर्देश देते हुए दुकानदारों से बातचीत कर दुकान लगाने के लिए सीमा निर्धारित करने की बात कही, जिससे यातायात मे किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । प्रेस वार्ता में उन्होंने अवगत कराया कि दो महीने में पुलिस चौकी क्रियाशील हो जाएगी जिसके लिए आवश्यक निर्देश पुलिस अधीक्षक को दे दिया गया है ।
Created On :   25 March 2022 6:27 PM IST