- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बकाएदारों की सीधे बिजली काटने का...
बकाएदारों की सीधे बिजली काटने का फरमान, 15 फीसदी और चालू बिल 100 फीसदी भरना होगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण ने बकाया बिल के 15 फीसदी व चालू (करंट) बिल की 100 फीसदी वसूली करने का फरमान अभियंताओं को जारी किया है। बकायदार बिल भरने में आनाकानी करते हैं, तो इनकी बिजली काटने का निर्देश है। वितरण केंद्र के अभियंता को खुद आगे आकर बिकाय बिल की वसूली करनी है। संतोषजनक वसूली नहीं होने पर वितरण केंद्र के सहायक अभियंता को जिम्मेदार माना जाएगा। आर्थिक संकट से जूझ रहे महावितरण प्रबंधन ने वसूली मुहिम में तेजी लाने का फरमान जारी किया है। एक बिल भी बकाया होने पर नोटिस जारी करने को कहा गया है। नोटिस का एसएमएस उपभोक्ता के मोबाइल पर भेजा जा रहा है। महावितरण ने जिले में वसूली मुहिम शुरू कर दी है। मई 2022 तक जितना बिल बकाया है, उसके 15 फीसदी बिल की वसूली हर हाल में करनी है। 15 फीसदी भुगतान नहीं करने वालों की सीधे बिजली काटी जाएगी। इसी तरह चालू बिल 100 फीसदी भरना है।
मिलते हैं 20 दिन : यानी बिल भुगतान के लिए तीन तारीखें दी जाती हैं। बिल मिलने से लेकर बिल भुगतान की अंतिम तारीख में करीब 20 दिन का समय होता है। इस समयसीमा तक बिल नहीं भरने पर उपभोक्ता के मोबाइल पर नोटिस का एसएमएस आएगा। इसके 15 दिन बाद बिजली काटी जाएगा। जिन पर एक या दो महीने का बिल बकाया है, उन्हें नोटिस देकर बिल भुगतान करने की सूचना दी जाएगी, जबकि मई 2022 तक बिल नहीं भरने वाले बकायदारों की सीधे लाइन काटने का फरमान है। ऐसे बकायदारों के साथ कोई रहम नहीं किया जाएगा। इन्हें कुल बकाया के 15 फीसदी बिल भरना जरूरी है। महावितरण नागपुर के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी व मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। हर डिविजन में अभियंताआें के साथ बैठकें कर बकाया बिल के वसूली की समीक्षा की जा रही है। वसूली कम होने पर महावितरण के सहायक अभियंता को जिम्मेदार माना जाएगा। लाइनमैन से लेकर सहायक अभियंता बकायदारों की सूची लेकर एरिया में बकाया बिल की वसूली में लगे हुए हैं।
जारी होगा सस्पेंशन नोटिस
यवतमाल में बकाया बिल की वसूली में फिसड्डी सहायक अभियंता को सस्पेंशन नोटिस जारी हुआ है। वसूली कम होने पर नोटिस मिलने का डर वितरण केंद्र के सहायक अभियंताओं को सता रहा है।
महावितरण के तुलसीबाग उपविभाग ने पुलिस बंदोबस्त में महाल, भूतिया दरवाजा, दसरा रोड क्षेत्र में वसूली मुहिम चलाते हुए 11 उपभोक्ताआें की अस्थायी व 10 उपभोक्ताओं की स्थायी रूप से बिजली काट दी। 11 उपभोक्ताआें पर 3.71 लाख व 10 उपभोक्ताओं पर 8.13 लाख का बिजली बिल बकाया था। बार-बार सूचना देने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। मुहिम के दौरान 13 उपभोक्ताआें से 79 हजार का बिजली बिल वसूला गया। 5 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। महावितरण ने बकाया बिल नहीं भरने वालों की बिजली काटने की चेतावनी दी। महावितरण के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके के मार्गदर्शन व अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे, कार्यकारी अभियंता समीर टेकाडे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अति. कार्यकारी अभियंता प्रसन्न श्रीवास्तव, सहायक अभियंता मनीष वाकडे व जनमित्र शामिल थे।
Created On :   26 Jun 2022 5:06 PM IST