1 दिसंबर से हाई कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी

Direct hearing in the High Court from 1 December, mask and social distancing are also necessary
1 दिसंबर से हाई कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी
1 दिसंबर से हाई कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट में आगामी 1 दिसंबर से मुकदमों की सुनवाई प्रत्यक्ष रुप से होगी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। अब सिर्फ तीन न्यायमूर्तियों के सामने ऑनलाइन सुनवाई होगी। इससे पहले सभी कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हो रही थी। इस संबंध में जारी की गई नोटिस के मुताबिक कोर्ट में प्रवेश करनेवाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। नोटिस के मुताबिक फिलहाल हाईकोर्ट में एक दिसंबर 2020 से 10 जनवरी 2021 के बीच ही प्रत्यक्ष सुनवाई होगी। 

सुनवाई का समय सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ बजे और ढाई बजे से शाम साढे चार बजे के बीच रहेगा। कोर्ट मे वकिल अपने एक जूनियर वकील के साथ ही जा सकेंगे। उन्हें साथ में एक क्लर्क रखने की इजाजत होगी। एक दिन में सुनवाई के लिए 50 से अधिक मामले सूचीबध्द नहीं होंगे। कोरोना के नियंत्रण को लेकर सरकार की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरुरी होगा। कोर्ट में जिसके मामले को पुकारा जाएगा, उसी से संबंधित व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा। खुद अपने मामलों की पैरवी करनेवाले पक्षकारों को भी अदालत में प्रवेश की इजाजत होगी।
 

Created On :   28 Nov 2020 7:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story