महाराष्ट्र : चुनाव में EVM के अलावा बैलेट पेपर से मतदान के विकल्प पर कानून बनाने का निर्देश 

Directive to make laws for ballot paper other option than EVM
महाराष्ट्र : चुनाव में EVM के अलावा बैलेट पेपर से मतदान के विकल्प पर कानून बनाने का निर्देश 
महाराष्ट्र : चुनाव में EVM के अलावा बैलेट पेपर से मतदान के विकल्प पर कानून बनाने का निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनाव में ईवीएम के अलावा बैलेट पेपर यानी मतपत्र से मतदान का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए कानून बनाने का निर्देश राज्य के विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया है। मंगलवार को विधानभवन में हुई बैठक में पटोले ने इस तरह का निर्देश दिया। दरअसल नागपुर के प्रदीप उके ने विधानसभा अध्यक्ष के पास इस संबंध में एक याचिका दाखिल की है। इस संदर्भ में विधानभवन में हुई बैठक में मेडिकल शिक्षामंत्री अमित देशमुख, विधानपरिषद सदस्य अभिजित वंजारी, महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के सचिव राजेंद्र भागवत, राज्य के मुख्य निवडणूक अधिकारी बलदेव सिंह और विधी व न्याय विभाग के सचिव भुपेंद्र गुरव आदि मौजूद थे। आवेदक की तरफ से एडवोकेट सतिश उके ने का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राज्य में ईवीएम के अलावा मतपत्र से मतदान करने का विकल्प मिलना मतदाताओं का अधिकार है।

Created On :   2 Feb 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story