मजरा रतनपुरा में फैली गंदगी ग्राम पंचायत अमला मौन

Dirt spread in Majra Ratanpura, Gram Panchayat staff silent
मजरा रतनपुरा में फैली गंदगी ग्राम पंचायत अमला मौन
पन्ना मजरा रतनपुरा में फैली गंदगी ग्राम पंचायत अमला मौन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अमानगंज मार्ग में पडने वाले ग्राम द्वारी के मजरा रतनपुरा में इन दिनों गंदगी फैली हुई है। जिससे यहां पर रहने वाले ग्रामीण काफी परेशान हैं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार मौन है। उनकी उदासीनता के चलते भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड रहीं हैं। जहां जगह-जगह कचरों का ढेर लगा हुआ है। वहीं गंदा पानी आम रास्ते में बह रहा है। जिसके कारण निकलने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत लोग खुले में शौंच न करें इसके लिए ग्राम पंचायतों के द्वारा सार्वजनिक शौंचालयों का निर्माण कराया गया है लेकिन ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जहां पर पानी की व्यवस्था न करने के कारण वह शोपीस बनकर रह गई है तथा गांव के लोग खुले मैदान में शौंच के लिए जाकर गंदगी फैला रहे हैं जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ रहा है। ग्रामवासियों ने पंचायत प्रशासन से अपेक्षा की है कि संबधित ग्राम पंचायत को निर्देश जारी करे जिससे मजरा रतनपुरा में फैली गंदगी की साफ-सफाई करवाये ताकि उनको गंदगी से निजात मिल सके साथ ही भीषण पड रही गर्मी में संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके। 

Created On :   2 April 2022 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story