शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित दिव्यांग दंपति पहुंचे कलेक्ट्रेट

Disabled couple, deprived of the benefits of government schemes, reached the Collectorate
शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित दिव्यांग दंपति पहुंचे कलेक्ट्रेट
पन्ना शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित दिव्यांग दंपति पहुंचे कलेक्ट्रेट

डिजिटल डेस्क , पन्ना। जिले के अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरा के मजरा जोधा का पुरवा के दिव्यांग दंपति शासन की योजनाओं की योजनाओं के लाभ के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। पैरों से लाचार दिव्यांग नत्थू लोध 22 फरवरी 2022 को अपनी नेत्रों से दिव्यांग पत्नि और तीन मासूम बेटियों और एक बेटा के साथ कलेक्टर कार्यालय पन्ना में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी आर्थिक स्थिति बताते हुए कहा कि उन्हें आज दिनांक तक शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला। दिव्यांगता की वजह से वह मजदूरी भी नहीं कर पाते जिससे परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है। कई बार अधिकारियों के समक्ष फरियाद कर बीपीएल कार्ड, पीएम आवास एवं अन्य योजनाओं के लाभ की मांग की पर अभी तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला। केवल सामाजिक सुरक्षा पेंशन पति-पत्नि को छ:-छ: सौ रुपए मिलती है। जिससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता आवेदक नत्थू बताते हैं कि बीपीएल कार्ड के आवेदन के बाद भी उनकी समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। वह चाहते हैं कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकें। 

Created On :   23 Feb 2022 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story