बिना जांच अस्पताल से 12 दिन पहले  डिस्चार्ज महिला निकली  पॉजिटिव

Discharge woman turned out positive 12 days before hospital
 बिना जांच अस्पताल से 12 दिन पहले  डिस्चार्ज महिला निकली  पॉजिटिव
 बिना जांच अस्पताल से 12 दिन पहले  डिस्चार्ज महिला निकली  पॉजिटिव

इसी तरह अब तक 135 कोरोना मरीजों  को दी जा चुकी है जिला अस्पताल से छुट्टी
डिजिटल डेस्क कटनी ।
अब जब कोराना संक्रमण बेकाबू हो चुका है तब ऐसे में शासन की गाइड लाइन कहीं आग में घी का काम न कर दे। शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमितों को 12 वें दिन बिना जांच के अस्पतालों से यह मानकर डिस्चार्ज किया जा रहा है कि मरीज अब पूरी तरह ठीक हो चुका है। उनके  दोबारा कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में डॉक्टरों के पास भी जवाब नहीं है। जिले में ऐसा पहला मामला सामने आया है जब डिस्चार्ज होने के आठ दिन बाद हुई जांच में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक 135 कोरोना संक्रमित मरीज उसी गाइड लाइन के आधार पर अस्पताल से घर जा चुके हैं। जिले में अब तक 190 कोरोना मरीज आ चुके हैं। इनमें से चार की मौत हो चुकी है।
 बरही में पिता-पुत्री पॉजिटिव
बरही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार में 45 वर्षीय पिता एवं 17 वर्षीय पुत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीएमओ डॉ.राममणि पटेल के अनुसार मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री कुछ भी नहीं है वह बरही से कहीं बाहर नहीं गए।  गुुरुवार को बीएमओ के साथ बरही तहसीलदार एसएन त्रिपाठी, नगर परिषद के सीएमओ अभयराज सिंह ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर संक्रमितों के सम्पर्क में आए 40 से 50 लोगों को चिन्हित करके होम क्वारंटीन कराया गया।
दूसरे सेम्पल में भी संक्रमित
माधवनगर निवासी 28 वर्षीय महिला को जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में तीन अगस्त को भर्ती किया गया। उसी दिन सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा। आईसीएमआर लैब जबलपुर से बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वह कुछ दिन पहले महिला के पति के पॉजिटिव होने पर उसका भी सेम्पल लिया था, जिसमें महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। तब उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। 11 दिन भर्ती रहने के बाद स्वस्थ्य मानकर 27 जुलाई को महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। आठ  दिन बाद हुई  दूसरी जांच में भी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य में हडक़म्प मचा है। महिला की रिपोर्ट ने उन लोगों को चिंता मेंं डाल दिया है जो हाल ही में  अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
 इनका कहना है
 शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमित को 11 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया जाता है। यह सही है कि डिस्चार्ज करने के पहले दूसरी बार मरीज की जांच नहीं की जाती है। इतने दिनों में वायरस कमजोर हो हो जाता है। डिस्चार्ज करने के बाद मरीज को सात दिन तक होम क्वारंटीन रहने एवं आवश्यक गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए जाते हैं। जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भर्ती महिला की दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह पहले भी संक्रमित हो चुकी है।
-डॉ. आर.बी.सिंह, प्रभारी सीएमएचओ
 

Created On :   7 Aug 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story