हत्याकांड का खुलासा, रुपए लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या

Disclosure of murder, murder of youth in dispute over money transaction.
हत्याकांड का खुलासा, रुपए लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या
आरोपियों में दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार हत्याकांड का खुलासा, रुपए लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदलकछार से लगे मकरकुंड के जंगल में मंगलवार को एक युवक का शव मिला था। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार के बाद पत्थर से सिर व छाती पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की थी। रुपए के लेनदेन के विवाद में दो सगे भाइयों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि टेकापार निवासी मृतक रामसुरेश और आरोपी पिंडरईखुर्द निवासी 24 वर्षीय नेतराम पिता दस्सा परतेती बैंक की कियोस्क सुविधा केन्द्र में कार्यरत थे। दोनों के अलग-अलग कार्यक्षेत्र थे। वे गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग सेवाओं की सुविधाएं दिया करते थे। मृतक रामसुरेश द्वारा नेतराम के कार्यक्षेत्र में दखलांदाजी की जाती थी। जिसकी वजह से नेतराम के कमीशन में कम बनता था। इसी बीच नेतराम ने रामसुरेश से रुपए भी लिए थे। रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहे थे। काम में दखलअंदाजी और रुपए के विवाद के चलते नेतराम ने रामसुरेश की हत्या का षडय़ंत्र रच डाला। मंगलवार को नेतराम ने रामसुरेश को बोदलकछार के समीप बुलाया और भाई 19 वर्षीय सुमेर परतेती व साथी झामर निवासी दीपक पिता किशन इरपाची के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मृतक रामसुरेश के पास मौजूद 64 हजार 830 रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।

Created On :   14 Oct 2021 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story