- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत बिल जमा न करने पर विद्युत...
विद्युत बिल जमा न करने पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पन्ना द्वारा काफी समय से विद्युत का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है। विद्युत विभाग पन्ना के सहायक अभियंता सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 9 मार्च 2022 को पन्ना शहर के इंद्रपुरी कॉलोनी एवं पुराना पन्ना में करीब 16 विद्युत बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। बताया गया है कि आज विभाग द्वारा जितने भी कनेक्शन काटे गए हैं उन सभी उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत विभाग का 130000 रूपए की राशि का भुगतान प्राप्त होना है। इन उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर विद्युत का बिल जमा करने के लिए जानकारी भी दी गई लेकिन इन विद्युत बकायेदारों ने विद्युत विभाग की बकाया राशि जमा नहीं की। जिसके पश्चात विद्युत विभाग इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन करने के लिए मजबूर हो गया। पन्ना शहर के सहायक अभियंता सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। इसी दौरान सहायक अभियंता ने पन्ना शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि असुविधा से बचने के लिए अपना बिजली का बिल समय पर जमा करें जिससे आप लोगों को इन मुसीबतों का सामना ना करना पड़े।
Created On :   10 March 2022 2:13 PM IST