सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से नाराजगी

Displeasure over action on policemen on the basis of social media post
सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से नाराजगी
डीसीपी को सौंपी जांच  सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से नाराजगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने पासपोर्ट को लेकर विवाद के बाद एक महिला ने पुलिसवालों पर बदलसूकी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया तो समतानगर पुलिस स्टेशन के सात पुलिसवालों का आनन फानन में तबादला कर दिया गया। लेकिन कमिश्नर की यह कार्रवाई पुलिसवालों को रास नहीं आ रही है क्योंकि पुलिसवालों का पक्ष सुने बिना सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। अब मामले की जांच अब डीसीपी को करने के निर्देश दिए गए हैं जो पांडे को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। 

दरअसल बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी ने समता नगर पुलिस स्टेशन का वीडियो बनाया था जिसमें उसने दावा किया था कि स्पेशल ब्रांच से हरी झंडी मिलने के बावजूद पुलिस स्टेशन से पासपोर्ट वैरिफिकेशन का मामला लटकाकर रखा गया है। यह भी दावा किया गया कि इस बारे में पूछताछ करने पर पुलिसवालों ने आवेदनकर्ता से बदसलूकी और मारपीट की। महिला ने वीडियो कमिश्नर संजय पांडे को टैग किया जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आनंदराव हाक्के समेत सात पुलिसवालों का लोकल आर्म्स डिविजन में तबादला कर दिया। 

वहीं पुलिसकर्मियों का दावा है कि आवेदन करने वाले के खिलाफ कर्नाटक में गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा तो आवेदक और उनके रिश्तेदारों ने पुलिसवालों से बदलूकी शुरू कर दी। इस बाबत आवेदक का दावा था कि अदालत ने उन्हें राहत दी है लेकिन पुलिस ने अदालत के कागजात मांगे तो वे दिखाने को तैयार नहीं थे। लेकिन पुलिसवाले बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने का मामला दर्ज करा पाते इससे पहले ही उनका तबादला कर दिया गया। अब स्थानीय डीसीपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।  
 

Created On :   4 April 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story