लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से किया गया प्रकरणों का निराकरण

Disposal of cases done through Rajinama in Lok Adalat
लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से किया गया प्रकरणों का निराकरण
पन्ना लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से किया गया प्रकरणों का निराकरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला न्यायालय पन्ना सहित पवई और अजयगढ न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले में 12 खण्डपीठ का गठन कर आपराधिक, दीवानी, क्लेम, चैक बाउंस, पारिवारिक विवाद इत्यादि कुल 159 लंबित मामलों का राजीनामा के जरिए निराकरण किया गया। खण्डपीठ में 134 आपराधिक, 3 सिविलए 26 क्लेम, 31 विद्युत, 25 चैक अनादरण, 11 पारिवारिक विवाद और अन्य 25 लंबित मामलों का आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया। पवई न्यायालय के 3 खण्डपीठ में 65 और अजयगढ न्यायालय के एक खण्डपीठ में 31 प्रकरण निराकृत किए गए। पन्ना जिले की सभी खण्डपीठ में कुल 255 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्री-लिटिगेशन प्रकरण में विभिन्न बैंकों के 20, नगर पालिका के 16, संपत्तिकर व 51 जलकर संबंधी, 29 विद्युत मण्डल के और 10 बीएसएनएल से संबंधित प्रकरणों में निराकरण किया गया। कुल निराकृत प्रकरणों की संख्या 371 रही। प्री-लिटिगेशन स्तर पर 19 लाख 92 हजार 887 रूपये और लिटिगेशन स्तर पर 1 करोड 68 लाख 95 हजार 931 रूपये कुल 1 करोड 88 लाख 88 हजार 818 रूपये की अवार्ड राशि पारित की गई।

Created On :   14 Aug 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story