समयावधि पत्रों का निराकरण तत्परता से करें: कलेक्टर

Dispose of time period letters promptly: Collector
समयावधि पत्रों का निराकरण तत्परता से करें: कलेक्टर
पन्ना समयावधि पत्रों का निराकरण तत्परता से करें: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में साप्ताहिक समयावधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए जिला प्रमुखों को निर्देश दिए कि आवेदनों का निराकरण तत्परता के साथ किया जाए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिला प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आम आदमी की समस्याओं का निराकरण मौके पर करें। जिससे अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके। बैठक में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का पंजीयन एवं बंधक श्रमिकों के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाए। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए श्रमिकों का पंजीयन अधिक से अधिक किया जाए। उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से भी पंजीयन कराए जाएं। इसी प्रकार आयुष्मान कार्डों के बनाने की कार्यवाही की जाए। इसके लिए आयुष्मान मित्रों की ड्यूटी लगाई जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय और ग्रामीण अंचलों में पेयजल समस्या उत्पन्न नहीं होना चाहिए। जल मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों में प्रभावित सडकों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।

उन्होंने विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में कम विद्युत दबाव की शिकायतों का निराकरण करने में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें। विद्युत का दुरूपयोग रोकने के लिए कार्यवाही की जाए। यह जिम्मेदारी विद्युत मंडल एवं नगर पालिका की होगी। दिन के समय शासकीय संस्थाओं में बाहर जल रही लाइटों को बंद कराया जाए। बैठक में सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित विभाग के जिला प्रमुखों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं में बैंक द्वारा ऋण दिया जाना हैए उन प्रकरणों के संबंध में बैंक अधिकारियों से संपर्क कर निराकरण कराएं। इस संबंध में बैंक परामर्शदात्री समिति की बैठक 16 मार्च को आयोजित की जाएगीए जिसमें बैंक प्रबंधकों के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समाधान ऑनलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के गत वर्ष 201920 से अब तक फोर्स क्लोज किए गए प्रकरणों की समीक्षा कर उन्हें संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों को साफ.-सुथरा रखें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की किश्त समय पर जारी करने के साथ आवारा पशुओं को पकडने एवं इनमें बीमार पशुओं के उपचार के निर्देश पशु चिकित्सा सेवाएं एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   15 March 2022 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story