जिला अस्पताल में डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद, दोनों ने पुलिस में की शिकायत

Dispute between doctor and lab technician in district hospital, both complained to police
 जिला अस्पताल में डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद, दोनों ने पुलिस में की शिकायत
 जिला अस्पताल में डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद, दोनों ने पुलिस में की शिकायत

 डिजिटल डेस्के  छतरपुर । जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में रविवार की रात तकरीबन 10.30 बजे के लगभग आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पुनीत वर्मा और लैब टेक्निशियन अभिषेक सोनी के बीच लैब में हुए विवाद के कारण एक बार फिर जिला अस्पताल पर सवालिया निशान लगते नजर आ रहे हैं। ड्यूटी डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन के बीच रिपोर्ट को लेकर पहले कहा सुनी हुई और बाद में विवाद मारपीट पर पहुंच गया। 
थाने में की शिकायत : दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन दिया है। वहीं डॉ पुनीत वर्मा ने सिविल सर्जन से पूरे मामले की शिकायत की है। दोनों पक्षों की एमएलसी भी कराई गई है और सीएमएचओ कार्यालय में लिखित मामला कार्यवाही के लिए भेजा गया है। 
मारपीट के मामले में लैब टेक्नीशियन को हटाया  
पूरा मामला यह है कि रविवार की रात आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ. पुनीत वर्मा एक पेशेंट की रिपोर्ट लेने लैब गए थे, तब वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन अभिषेक सोनी ने पहले डॉ. को जानकारी देने से मना कर दिया। जब डॉक्टर ने अपना परिचय दिया, तब भी लैब टेक्नीशियन ने अभद्रता की और वीडियो बनाकर डॉक्टर के साथ विवाद करने लगा। तब दोनों के बीच में वाद विवाद हो गया और हाथापाई हो गई। वार्ड के अन्य स्टाफ ने सिविल सर्जन और आरएमओ को सूचना दी, तब रात के 11 बजे सिविल सर्जन और आरएमओ मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत कराया। सिविल सर्जन लैब टेक्नीशियन को ब्लड बैंक भेज दिया तब झगड़ा शांत हुआ तो रात के 12 बजे के बाद लैब टेक्नीशियन ने कुछ बाहरी लड़के बुलवा कर डॉक्टर को पिटवा दिया। वहीं लैब टेक्नीशियन ने आरोप लगाया डॉ. पुनीत ड्यूटी के दौरान शराब पीकर मारपीट कर रहे थे। हालांकि सीएस ने इससे इंकार करते हुए कहा कि हम लोग स्वयं मौके पर गए थे, ऐसी कोई बात नहीं थी।
व्मेरे पास डॉक्टर द्वारा लिखित शिकायत की गई है। हमने सीएमएचओ को पूरे मामले से अवगत करा दिया है। उनकी ओर से ही कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ.आरएस त्रिपाठी, सिविल सर्जन

Created On :   18 Aug 2020 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story