विस्थापित बस्ती में बाँटे मास्क -हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

Distributed masks in displaced colony - assured all possible help
विस्थापित बस्ती में बाँटे मास्क -हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया
विस्थापित बस्ती में बाँटे मास्क -हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन में विस्थापितों की मदद करने के लिए आईपीएस एसो. के बैनर तले अधिकारियों ने विस्थापित बस्ती में पहुँचकर वहाँ निवास करने वालों के हालचाल जाने और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान बस्ती के लोगों को सेनिटाइजर, मास्क व भोजन आदि का वितरण किया गया।   कोरोना के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और सतर्कता के साथ क्या-क्या सावधानियाँ बरती जाएँ, इस उद्देश्य से आईपीएस एसो. द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बस्ती वालों की समस्याओं को सुनकर उन्हें सुलझाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में आईजी भगवत सिंह चौहान, आईजी एसएएफ उमेश जोगा, डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी अमित सिंह, सेनानी 6वीं वाहिनी के रोडोल्फ अल्वारिस, रेल एसपी सुनील जैन, एएसपी अमित कुमार, अगम जैन, रोहित काशवानी, श्रुतकीर्ति सोमवंशी आदि अधिकारी मौजूद थे। 

Created On :   15 April 2020 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story