बृजपुर थाना के विद्यादान पुस्तकालय में जाकर वितरित की पठन-पाठन सामग्री

Distributed reading material by going to Vidyadan library of Brijpur police station
बृजपुर थाना के विद्यादान पुस्तकालय में जाकर वितरित की पठन-पाठन सामग्री
पन्ना बृजपुर थाना के विद्यादान पुस्तकालय में जाकर वितरित की पठन-पाठन सामग्री

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना बृजपुर में थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर द्वारा संचालित विद्यादान में नंदिनी सिंह गौर पिता अमान सिंह द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर विद्यादान के पुस्तकालय में जाकर बच्चों को उनको पढ़ाई से जुड़ी सामग्री कापी, पेन व अन्य सामग्री वितरित की और मध्यप्रदेश का एक मात्र आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त बृजपुर थाना के थाना प्रभारी बखत सिंह से भेंट की। नंदिनी द्वारा जीवन में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए क्या-क्या संघर्ष करने चाहिए है इस विषय में मार्गदर्शन लिया। थाना प्रभारी द्वारा उन्हें जन्मदिवस का उपहार देकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर संध्या चतुर्वेदी, शेलू केशरवानी और सभी छात्र-छात्राये उपस्थित रहे। 
 

Created On :   19 April 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story