- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को...
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को बी सर्टीफिकेट का किया गया वितरण
डिजिटल डेस्क , पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं के अभिमुखीकरण के लिये महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम एनएसएस के वे विद्यार्थी जिन्होने एनएसएस में दो वर्ष पूर्ण कर लिये है एवं साक्षात्कार उत्र्तीर्ण कर चुके है उन्हे बी-सर्टिफिकेट प्रदाय किये गये है। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ए.के. खरे तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. एस.पी.एस. परमार द्वारा बी-सार्टिफिकेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के प्राचार्य ए.के.खरे ने एनएस के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नये सदस्य छात्रों को पुराने छात्रों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए कार्य करना चाहिये। डॉ.एस.पी.एस परमार ने व्यक्त्वि विकास के संबंध में छात्रों को जानकारी दी गई। आईक्यूएसी प्रभारी प्रो.पी.पी.मिश्रा ने छात्रों को अपने प्रदर्शन में गुणवत्ता लाने के लिये प्रेरित किया गया तथा महाद्यिालय में गोल्ड-मेडलिस की संख्या बढ़ाने की बात कही गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने एनएसएस के स्थापना के लेकर कैम्प व प्रमाण-पत्रों तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताय गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धरमू प्रसाद कुशवाहा ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ.नन्द कुमार पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के पिछले कार्यो की स्मृतियां प्रस्तुत की। महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता परवंदा ने पिछले दो साल के कार्यो में सक्रिय रूप से काम करने वाले छात्रों की प्रशंसा की।
Created On :   22 Feb 2022 2:14 PM IST