समन्वयक संस्था से बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का हुआ वितरण

Distribution of confidential material of board examination from coordinating organization
समन्वयक संस्था से बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का हुआ वितरण
पन्ना समन्वयक संस्था से बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का हुआ वितरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा १०वी एवं १२वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिये समन्वयक संस्था आर.पी. उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय से ४९ में से ४३ परीक्षा केन्द्रो के लिये परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री का वितरण आज समन्वयक संस्था उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नवीन आर.पी. विद्यालय पन्ना से किया गया। केन्द्राध्यक्षों को प्रदाय की गई गोपनीय सामग्री पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्धारित थाना और चौकियों में जमा करने के लिये वाहनों से रवाना की गई। गोपनीय सामग्री वितरण से पहले जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा द्वारा नियुक्त केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक ली गई। जिसमें एपीसी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, डाईट प्राचार्य रवि खरे तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मचारी शामिल थे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा से संबंधित मण्डल के निर्देशों और आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सपन्न कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में डाईट प्राचार्य रवि खरे द्वारा परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारियों को अवगत कराया गया तथा परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया। उन्होनें कहा कि जो परीक्षार्थी किसी वजह से मास्क लेकर नही पहँुचते तो उनके लिये केन्द्र में मास्क की व्यवस्था की जाए। परीक्षा केन्द्रों को प्रतिदिन सेनेटाईज करवाया जाये। वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद अवस्थी द्वारा भी परीक्षा के आयोजन के संबंध में की जाने वाली तैयारियों जरूरी सावधानियों से केन्द्राध्यक्षों को अवगत कराया गया। 
सुबह से शाम तक आर.पी. विद्यालय में रही चहल-पहल
बोर्ड परीक्षा के लिये नियुक्त किए गए केन्द्राध्यक्षों सहायक केन्द्राध्यक्षों के पहँुचने का क्रम सुबह १० बजे से शुरू हो गया था। पहँुचे केन्द्राध्यक्षों सहायक केन्द्राध्यक्षो को किस परीक्षा केन्द्र का केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है इस संबध में आदेश पत्र प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई बैठक के बाद दोपहर ०१ बजे से केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्रदाय किये जाने का कार्य किया गया। परीक्षा संबधित गोपनीय सामग्री को केन्द्राध्यक्षों द्वारा लाई गई पेटी में रखा गया। इसके साथ ही केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा से संबधित निर्देश पुस्तिका एवं परीक्षा केन्द्र में उपयोग की जाने वाली बोर्ड से प्राप्त हुई जरूरी सामग्री भी प्रदान की गई।
शहर के ०६ परीक्षा केन्द्रों की सामग्री का वितरण आज 
आज १४ फरवरी को जिले में कक्षा १०वीं तथा १२वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाए गए कुल ४९ परीक्षा केन्द्रों में से ४३ परीक्षा केन्द्रों के लिए परीक्षा की गोपनीय सामग्री वितरित की गई। कल दिनांक १५ फरवरी को पन्ना जिला मुख्यालय स्थित ०६ परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण केन्द्राध्यक्षों को किया जायेगा। बोर्ड परीक्षा सामग्री वितरण की व्यवस्था के लिए कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रो भी उपस्थित रहे जिन्होंने वितरण व्यवस्था का केन्द्र पहुंचकर जायजा लिया। परीक्षा से संबधित गोपनीय सामग्री जिले में स्थित २८ पुलिस थाना और चौकियों में जमा रहेगी तथा समय सारणी के अनुसार थाना/चौकियों से केन्द्राध्यक्ष कलेक्टर के प्रतिनिधि की उपस्थिति में परीक्षा सामग्री प्राप्त कर परीक्षायें सम्पन्न करवायेंगे। 
परीक्षा महाकुंभ में २२ हजार से अधिक छात्र देंगे आहूति 
कक्षा १०वीं की परीक्षा १८ फरवरी से और कक्षा १२वीं की परीक्षा १७ फरवरी से शुरू होगी। जिले में कुल ४९ विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिनमें से एक परीक्षा केन्द्र शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है वहीं पांच परीक्षा केन्द्रों बोरी, सिमरिया, सुनवानी, खोरा व मोहन्द्रा को संवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किये गए हैं साथ ही साथ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। १०वीं एवं १२वीं के बोर्ड परीक्षा के महाकुंभ में २२ हजार २२ परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें १०वीं की परीक्षा में कुल १६९४२ नियमित व स्वाध्यायी तथा कक्षा १२वीं की परीक्षा में ९५३२ परीक्षार्थी शामिल हैं। 
 

Created On :   15 Feb 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story