- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्यार्थियों को नि:शुल्क मूंग का...
विद्यार्थियों को नि:शुल्क मूंग का वितरण 17 मई से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि मध्यांन भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नगरीय निकाय क्षेत्र में नि:शुल्क मूंग का वितरण किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ 17 मई 2022 को मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में भोपाल से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भोपाल के साथ राज्य की समस्त नगरीय निकायों में आयोजित होगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण व नागरिकों से संवाद भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि द्वारा 10 से 15 छात्र-छात्राओं को मूंग मय बैग के वितरण किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को मूंग का वितरण किया जाएगा। प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलो ग्राम एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलो ग्राम प्रति छात्र के मान से मंूंग का बेग में वितरण किया जाएगा।
Created On :   16 May 2022 4:09 PM IST