रेलवे स्टेशन पर 84 सफाई कर्मियों को राशन और मास्क का वितरण        

Distribution of rations and masks to 84 cleaning workers at the railway station
रेलवे स्टेशन पर 84 सफाई कर्मियों को राशन और मास्क का वितरण        
रेलवे स्टेशन पर 84 सफाई कर्मियों को राशन और मास्क का वितरण        

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जय जिनेंद्र सेवा समिति तथा सकल श्वेतांबर महावीर जयंती समारोह द्वारा मंगलवार को जबलपुर स्टेशन पर 84 सफाई कर्मचारियों को राशन एवं मास्क का वितरण किया गया।  जिसमें विशेष रूप से सहयोगी मयूर संघवी, आशीष कोठारी, गौतम बोथरा, प्रकाश पोकरणा डिप्टी एसएस, अमित, चंद सौरिया एवं महेश रजक उपस्थित रहे। 
निराश्रित गौ वंश व गरीबों की करें सेवा 
गाय में देवताओं का वास होता है। वर्तमान कोरोना संकट में गौ वंश मुसीबत में है। पूर्व महापौर व पूर्व विधायक कल्याणी पाण्डेय ने कहा कि निराश्रित पशुओं को आहार और पानी पीने नहीं मिल रहा है। ऐसे कठिन समय में यदि हम अपने घर के सामने कुछ हरा चारा और एक पात्र में पानी रखें तो पशुओं को  सहारा और हमको पुण्य मिलेगा। इसी तरह ऐसे गरीब भाई जो रोज कमाने-खाने वाले हैं लंबे समय से घर में बैठे हैं, इनके सामने दो वक्त पेट भरने की समस्या है। अपनी यथा शक्ति इनकी सेवा करें। जितना सामथ्र्य हो उतने लोगों के भोजन की व्यवस्था करें।   
गरीब बस्तियों में बाँटीं औषधियाँ 
 पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महर्षि अरविंद व मदन मोहन मालवीय वार्डों में भाजपा नेता हिमांशु तिवारी चिंटू, अमित जाट के साथ चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. शुभम अवस्थी ने आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वालीं औषधियों व दवाइयों का वितरण किया।  

Created On :   15 April 2020 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story