मतदान सामग्री का वितरण आज

distribution of voting material today
मतदान सामग्री का वितरण आज
पन्ना मतदान सामग्री का वितरण आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिले में द्वितीय चरण के लिए नियुक्त मतदान दलों को 30 जून को सुबह 7 बजे से विकासखण्डवार निर्धारित सामग्री वितरण स्थल से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। गुनौर विकासखण्ड के लिए शासकीय महाविद्यालय गुनौर स्थित भवन सुंगरहा, पवई विकासखण्ड के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई और शाहनगर विकासखण्ड के लिए आजीविका मिशन कार्यालय शाहनगर में सामग्री वितरण स्थल निर्धारित किया गया है। मतदान एवं मतगणना के बाद उक्त निर्धारित स्थान पर ही मतदान सामग्री जमा कराई जाएगी। इस कार्य के लिए अधिकारी.कर्मचारियों की ड्यूटी पूर्व से ही निर्धारित कर दी गई है। द्वितीय चरण में गुनौरए पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड में 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।

Created On :   30 Jun 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story