- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला आयुष अधिकारी 10 हजार की रिश्वत...
जिला आयुष अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप
डिजिटल डेस्क, रीवा। योग शिक्षक के रूप में नियुक्ति दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने प्रभारी जिला आयुष अधिकारी सिंगरौली डॉ.अनुपमा रौशन को दस हजार रूपये लेते ट्रेप किया है। सोमवार को यह कार्रवाई भगवान दास साकेत की शिकायत पर 11.55 पर जिला आयुष कार्यालय सिंगरौली में हुई।
पिता-पुत्र की हुई थी नियुक्ति-
शिकायतकर्ता भगवान दास साकेत निवासी ग्राम बंधा तहसील सरई जिला सिंगरौली ने लोकायुक्त एसपी रीवा से शिकायत करते हुए बताया था कि जिला आयुष कार्यालय जिला सिंगरौली से अनुबंधित पारूल एजेंसी में उसे और उसके पुत्र को आउटसोर्स में नियुक्त कराने के उपरांत दस हजार रूपये रिश्वत मांगी जा रही है। जिसकी तस्दीक कराने के बाद यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में ये रहे शामिल-
इस कार्रवाई के ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक रहे। कार्रवाई के दौरान डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला, आकांक्षा पाण्डेय,आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल, विजय पाण्डेय, पवन पाण्डेय, मुकेश मिश्रा सहित आठ सदस्यीय टीम मौजूद रही।
Created On :   6 Jun 2022 5:47 PM IST