आदतन अपराधी का 6 माह के लिये किया गया जिला बदर

District Badar for 06 months of habitual offender
आदतन अपराधी का 6 माह के लिये किया गया जिला बदर
पन्ना आदतन अपराधी का 6 माह के लिये किया गया जिला बदर

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जिला दण्डाधिकारी पन्ना द्वारा आदतन अपराधी संत कुमार नामदेव पिता सुन्नी उर्फ  खुन्नी नामदेव निवासी ग्राम खपटहा थाना देवेन्द्रनगर हाल सिंचाई कालोनी बेेनीसागर मोहल्ला पन्ना के विरूद्ध जिला बदर किये जाने का आदेश पारित किया गया है। जिला बदर किये गये आरोपी को जिला पन्ना एवं जिला पन्ना से लगे सीमावर्ती जिलो जिनमे दमोह, छतरपुर, सतना, कटनी एवं उत्तर प्रदेश के बांदा एवं चित्रकूट की सीमाओ मे प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है जिला दण्डाअधिकारी द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराधो की अधिकता के आधार पर दर्ज जिला बदर कार्यवाही संबंधी प्रकरण में आदेश पारित किया गया है उक्ताशय की जानकारी जिला लोकअभियोजन अधिकारी कार्यलय के सहायक मीडिया सेल प्रभारी सह जिला लोक अभियोजक कपिल ब्यास द्वारा दी गई है।     

Created On :   21 Jan 2022 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story