जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तरकाशी के बस हादसे में मृत यात्रियों के प्रति प्रकट की शोक संवेदना

District Congress Committee expressed condolences to the passengers who died in the
जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तरकाशी के बस हादसे में मृत यात्रियों के प्रति प्रकट की शोक संवेदना
पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तरकाशी के बस हादसे में मृत यात्रियों के प्रति प्रकट की शोक संवेदना

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तराखंड जा रही बस उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास खाई में गिर गई। 
दुर्घटना में 22 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना ने इस दु:खद घटना से आहत है। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और मृतकों के परिवार को इस दु:ख की घडी में सहन शक्ति दें। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्षा श्रीमती शारदा पाठक, भूमि विकास बैंक सतना के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, गुनौर विधानसभा के विधायक शिव दयाल बागरी, शिवजीत सिंह एवं डी.के. दुबे प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना ने कोनी, बुद्ध सिंह सांटा, सिमरिया एवं चिखला पहुंचकर इस दु:ख की घडी में शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
 

Created On :   8 Jun 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story