जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्र की मौत पर व्यक्त की शोक संवेदना

District Congress President expressed condolences on the death of the student
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्र की मौत पर व्यक्त की शोक संवेदना
पन्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्र की मौत पर व्यक्त की शोक संवेदना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडगडी के छात्र शिवकुमार त्रिवेदी जोकि १३ फरवरी २०२० को बनारस के बीएचयू से अचानक गायब हो गया था। इसकी मौत हो जाने की पुष्टि हुई है। आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने बडगडी पहुंचकर छात्र के पिता से मुलाकात करते हुए न्यय दिलाये जाने के लिए लडाई लडने का भरोसा दिलाया। श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश पुलिस की ह्रदयहीनता का प्रभाव बीएचयू के इस छात्र के मामले में सामने आया है। जिसे पुलिस ले गई थी और उसके पिता के तलाशने पर उसे मानसिक रोगी मानकर लापता घोषित कर दिया था। श्रीमती पाठक ने कहा कि दो साल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस छात्र के तालाब में डूबकर मरने की रिपोर्ट न्यायालय में दी है। उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना वास्तव में योगी सरकार का असली चेहरा है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के साथ पन्ना ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय तिवारी, बृजपुर ग्राम पंचायत के सरपंच ऋतुराज दीक्षित, दीपक तिवारी, रेहान मोहम्मद, मनोज सेन भी मौजूद रहे। 

Created On :   23 April 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story