- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर...
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने रविवार को शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारियों को स्थानीय चुनाव के निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालन के उद्देश्य से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के महत्वपूर्ण अधिकार प्रदान किए गए हैं। सभी सेक्टर अधिकारी अपने.अपने क्षेत्र और मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का अवलोकन कर लें। किसी भी प्रकार के सूचनाओं का त्वरित रूप से आदान-प्रदान करना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक मतदाता निडर होकर मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी द्वारा चुनाव प्रभावित करने वाली प्रत्येक घटना पर नजर रखी जाए। इसी तरह कम्यूनिकेशन प्लान भी बेहतर रहना चाहिए। सेक्टर अधिकारी द्वारा सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचकर सुनिश्चित किया जाए कि मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने में कोई भी कठिनाई न हो। इसी तरह मतदान दिवस पर मतदान शुरू होने के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें।
Created On :   13 Jun 2022 5:20 PM IST