- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डेढ़ लाख...
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |1 Oct 2021 8:08 AM IST
पेट्रोल पंप की एनओसी के लिए मांगे गए थे पांच लाख रू. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क पन्ना। लोकायुक्त पुलिस ने आज यहां जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरके श्रीवास्तव को डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही लिपिक महेश गंगेले भी इसी रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है । बताया गया है कि जिले की हरदुआ खमरिया में पेट्रोल पंप की एनओसी देने के लिए पांच लाख रू. की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायतकत्र्ता डेढ़ लाख रूपये पहले ही दे चुका था । पुलिस के अनुसार जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरके श्रीवास्तव वाले लिपिक महेश गंगेले रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं । लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पूरे संयुक्त कलेक्ट्रेट में हड़कंपकी स्थिति बनी रही ।
Created On :   1 Oct 2021 1:38 PM IST
Next Story