- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता...
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में द्वितीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक १७ अगस्त से १८ अगस्त २०२२ को किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना पाण्डेय नगर पालिका अध्यक्ष पन्ना और विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा गुप्ता उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद पन्ना रहीं। वहीं अन्य उपस्थित अतिथियों में मनोज केसरवानी अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, मोहम्मद अमजद खान जिला खेल अधिकारी पन्ना, डॉ. सिद्धु सिंह, सुनील गुरू वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, अमरजीत सिंह चौहान उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, राहुल गुर्जर सचिव जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की तत्पश्चात जिले से आए खिलाडियों को संबोधित किया। इसके अलावा जिला स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडियों को आगे सहयोग करने की बात भी कही। पन्ना जिले में खेल एवं खिलाडियों को पूरी सुविधायें देने की बात कही और खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सदस्य, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लोग भी उपस्थित रहे। वहीं राज्य स्तरीय दौड, कूंद और भाला फेंक, गोला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिताओं के लिए दिपेन्द्र कुमार लडिया, बेवन पसाना, राहुल रैकवार, रितिक, स्नेहा पाण्डेय, सेजल दहायत, ऋषभ, समीर, रंजीत, शुभि, सनी, रोहित को चयनित किया गया है।
Created On :   19 Aug 2022 3:07 PM IST