पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन 5 मार्च

District level conference of Journalist Welfare Council March 5
पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन 5 मार्च
पन्ना पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन 5 मार्च

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत के पत्रकारों का संगठन पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन मां कलेही मंदिर प्रांगण में 5 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी की मौजदूगी व उनके निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। पत्रकार कल्याण परिषद की पवई ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जैन के संयोजन में होने वाले इस जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाए जाने के लिए पूरे जिले में तैयारियां शुरू की जा चुकी है। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह परमार, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री श्रीकांत पप्पू दीक्षित, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी को आतिथ्य स्वीकार करने के लिए आमंत्रण पत्र दिए गए हैं। जिला स्तरीय सम्मेलन प्रात: 11 बजे से पवई की मां कलेही मंदिर प्रांगण में शुरू होगा। पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जिले के सभी पदाधिकारियों सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है अतिथियों को आमंत्रण सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री शिवकुमार त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जैन पवई, संभागीय संयोजक व्ही.एन. जोशी, पन्ना ब्लॉक अध्यक्ष पवन पाठक शामिल रहे। 

Created On :   26 Feb 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story