जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक

District level coordination committee meeting
जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक
पन्ना जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक

डिजिटल डेस्क , पन्ना। कलेक्टर एवं अध्यक्ष एकीकृत सहकारी विकास परियोजना पन्ना संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर समिति के महाप्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि अक्रियाशील समितियों का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही करें। जेम पोर्टल पर सामग्री क्रय के लिए पंजीयन कराने के निर्देश भी दिए। नवीन गोदाम के स्थान पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों में सुविधाएं विकसित करने के लिए भी कहा। भवन मरम्मत के लिए टोकन मनी जारी करने और ऑडिट एवं परियोजना लक्ष्य के संबंध में भी चर्चा हुई। इस दौरान गत बैठक में लिए गए निर्णय पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया और निर्णयों का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त परियोजना के क्रियाकलापों की वस्तुस्थिति सहित पैक्स, विपणन, बीज, दुग्ध, मत्स्य, महिला बहुउद्देशीय और अन्य समितियों, जिला एवं प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, कोऑपरेटिव प्रेस, जिला बैंक तथा पीआईटी सेक्टर की प्रगति की जानकारी दी गई। स्वीकृत परियोजना के अनुसार निर्धारित भौतिक और वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति के बारे में भी अवगत कराया गया। समितियों के गोदाम निर्माण और परियोजना के कार्यों में आने वाली कठिनाईयों के समाधान के बारे में भी चर्चा हुई।

Created On :   2 Feb 2022 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story