जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

District level peace committee meeting
जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक
पन्ना जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर आगामी हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, ईद-उल-फितर और बुद्ध पूर्णिमा त्यौहार शांति और सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने और त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। शांति समिति के सदस्यों से जरूरी सुझाव भी प्राप्त किए गए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी समाज के नागरिक मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ सम्मानजनक और गरिमामय तरीके से त्यौहार मनाएं और त्यौहार के दौरान गलत संदेश, अफवाह, उत्तेजित नारों अथवा भाषण से भी बचें। सोशल मीडिया पर भडकाऊ संदेशों को फारवर्ड न करें। उन्होंने आगामी 2 जून को छत्रसाल जयंती के अवसर पर वृहदस्वरूप में पन्ना का गौरव दिवस आयोजन के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के दौरान जरूरी साफ.-सफाई और पेयजल व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया गया। पानी की सुचारू सप्लाई व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने, महिला पुलिस बल एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के संबंध में भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम की विधिवत सूचना संबंधित थाने में जरूर दें। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से त्यौहारों के दौरान संपूर्ण जिले में आवश्यक व्यवस्थाओं और गतिविधियों की निगरानी रखने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में गलत अथवा आपत्तिजनक संदेश प्रसारित होने पर कार्यवाही होगी। त्यौहारों के दौरान असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस द्वारा रात्रि गश्त भी जारी रहेगी। उन्होंने उपस्थितजनों को आगामी त्यौहारों की बधाई दी। बताया गया कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर झोर के मंदिर, बीटीआई के पास स्थित मंदिर, सतना बैरियल के पास स्थित मंदिर, पहाड कोठी में स्थित मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि 3 मई को ईद-उल-फितर त्यौहार पर बादशाह सांई, बडी ईदगाह एवं बेनीसागर ईदगाह, पुराना पॉवर हाउस पन्ना में सुबह 8 से 10 बजे तक नमाज अदा होगी। ईद मिलन समारोह पुराना पॉवर हाउस चौराहा, आगरा मोहल्ला में होगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव, सतानंद गौतम, बाबूलाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 
भ्रामक संदेश एवं अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश अथवा अफवाह फैलाने पर प्रतिबंध लगाया है। इस संबंध में आज जारी आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावशील होगा। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं और अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। जिला दण्डाधिकारी ने असामाजिक तत्वों द्वारा व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो और ऑडियो मैसेज एवं सूचना प्रेषित कर वैमनस्यता का वातावरण निर्मित करने के दृष्टिगत उक्तादेश जारी किया है।

Created On :   16 April 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story