- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता...
जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में एवं विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा की मानीटरिंग में जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बैडमिंटन, वुशु, कुराश, शतरंज, रोड साईकिल, हैण्डबाल, लघौरी, बास्केटबाल, तैराकी, मलखम्ब आदि स्पर्धाओं का भव्य आयोजन हुआ। शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एम.डी.आर.एल. स्कूल पन्ना में किया गया। वुशू कुराश प्रतियोगिता का आयोजन फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना एवं बैडमिंटन, साईकिल रेस, हैण्डबाल, लघौरी, बास्केटबाल, तैराकी, मलखम्ब प्रतियोगिता का आयोजन नजरबाग मैदान में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा प्रतिभावान अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए किया गया साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को दैनिक दिनचर्या में लाने की अत्यंत जरूरत है। खेल से जहां शरीर स्वस्थ रहता है। प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में मुख्य रूप से पहलवान सिंह, लॉरेंस ऐट्स, सशमी खान, मुस्तकीम खान, सशीम सिद्दकी, प्रकाश अहिरवार, विभा गुलाटी, श्रृष्टि श्रीवास्तव, टीक बहादुर, बी.के. शर्मा, मनोज खरे, संदीप खरे, इरफान उल्ला खान, हर्षिता विश्वकर्मा एवं शिवानी रजक मौजूद रहे।
Created On :   29 Aug 2022 3:54 PM IST