- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय योग कार्यशाला का हुआ...
जिला स्तरीय योग कार्यशाला का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय आर.पी. हायर सेकेण्डरी विद्यालय क्रमांक ०२ में दिनांक १२ फरवरी २०२२ को योग क्लब प्रभारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की समस्त शासकीय विद्यालयों से 100 योग प्रभारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार योग के संबंध में रखें। सभी योग प्रशिक्षक योग के प्रभारियों को 15 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। इनके प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा वितरित किए गए। समस्त विकासखंड योग प्रभारियों द्वारा अपने अपने विचार विकासखंड से संबंधित फीडबैक प्रस्तुत किया। ऑनलाइन एडवांस योग कोर्स दिनांक १४ फरवरी २०२२ से १९ फरवरी २०२२ तक योग प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा लिया जाएगा। जिन्होंने पहले 3 माह का प्रशिक्षण लिया है पूर्व प्राप्त 25 शिक्षकों को भोपाल के द्वारा एडवांस योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जो भोपाल से होगा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, आर.पी. क्रमांक ०२ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शेर सिंह, जिला योग प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, पुष्पराज सिंह, देशराज शर्मा प्रदीप द्विवेदी, आशा लता पाण्डेय, राजेंद्र कुमार मिश्रा, राम किशोर गर्ग, कविता यादव, सृष्टि श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
Created On :   14 Feb 2022 12:40 PM IST