फेसबुक लाइव के माध्यम से कलेक्टर ठाकरे ने दिया इन सवालों का जवाब

District Magistrate Thackeray answered questions through Facebook Live
फेसबुक लाइव के माध्यम से कलेक्टर ठाकरे ने दिया इन सवालों का जवाब
फेसबुक लाइव के माध्यम से कलेक्टर ठाकरे ने दिया इन सवालों का जवाब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कहा कि कोरोना की पार्श्वभूमि पर जारी ‘लॉकडाऊन’ के कारण नागरिकों का नहीं बल्कि संपूर्ण राज्य व देश का आर्थिक नुकसान हो रहा है। लेकिन नागरिकों की जान बचाने और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह आवश्यक है। लॉकडाऊन के दौरान नागरिक घर में रहे। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। घर में प्रवेश करने के बाद हाथ साबुन से धोये। इतना करने पर भी कोरोना के विरूद्ध युद्ध निश्चित रुप से जीतेंगे। यह युद्ध कितने दिन में जितना है, यह नागरिकों के हाथ में है।

ठाकरे बुधवार को ‘फेसबुक लाइ‌‌व’ के माध्यम से कोरोना को लेकर जनता से संवाद साध रहे थे। इस दौरान उन्होंने अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन की मर्यादा कम अथवा उसे रोकना नागरिकों के हात में है। लॉकडाऊन का पालन होता है तो कोरोना की चेन टूटेगी। मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगेगी। केंद्र सरकार की नये मार्गदर्शन आए है। इस अनुसार 19 अप्रैल तक अवलोक किया जाएगा। परिस्थिति नियंत्रण में रहेगी तो कुछ बातों में शिथिलता दी जाएगी। यह निर्णय 20 अप्रैल की परिस्थिति पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रादुर्भाव न हो, इसके लिए प्रशासन ने उपाययोजना की है।

उससे अच्छी बात यह है कि अनेक गांव की सीमा ग्रामीणों ने खुद सील की है। भविष्य में अगर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रादुर्भाव होता है तो उसका सामना करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। नागपुर में जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव मिले है, उस क्षेत्र के लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र को सील किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिये निराधार, ज्येष्ठ नागरिक, जरूरतमंद, दिव्यांगों को मदद पहुंचाई जा रही है। रोजाना लगभघ 65-70 हजार लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर सूचना संचालक हेमराज बागुल, निवासी उपजिलाधिकारी रवींद्र खजानजी, जिला सूचना अधिकारी अनिल गडेकर, रवि गिते, मेट्रो के अखिलेश हलवे, आनंद नगरकर, आनंद अांबेकर, बरखा गोयनका आदि उपस्थित थे।

Created On :   16 April 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story