जिला मलेरिया अधिकारी ने किया आईआरएस घरेलू दवा छिडक़ाव कार्यक्रम का शुभारंभ

District Malaria Officer launches IRS home drug spraying program
जिला मलेरिया अधिकारी ने किया आईआरएस घरेलू दवा छिडक़ाव कार्यक्रम का शुभारंभ
पन्ना जिला मलेरिया अधिकारी ने किया आईआरएस घरेलू दवा छिडक़ाव कार्यक्रम का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के मार्गदर्शन में 16 जून से आईआरएस घरेलू दवा छिडक़ाव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह, मलेरिया निरीक्षक प्रकाश आठ्या एवं डीसीएम दीपक सिंह राजपूत के द्वारा ब्लॉक देवेंद्रनगर के हीरापुर में घरेलू दवा छिडक़ाव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेंद्र प्रताप ने बताया कि घरेलू दवा छिडक़ाव हमारे पन्ना जिले के तीन गांव में किया जा रहा है। जहां एलएलआईएन मच्छरदानी का वितरण नहीं हुआ था एवं पिछले साल मलेरिया पॉजिटिव मरीज निकले थे। जिसमें आज शुरुआत ब्लॉक देवेंद्रनगर के हीरापुर ग्राम से की गई है। इसके बाद इटोरा ग्राम एवं ब्लॉक पवई के रामपुरा गांव में घरेलू दवा का छिडक़ाव किया जाएगा। दोबारा छिडक़ाव डेढ़ माह बाद इन्हीं ग्रामों में किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 में एलएलआईएन मच्छरदानी जो वियतनाम से आई थी। वह पन्ना जिले के पांचों ब्लॉक में 268700  की संख्या में वितरित की गई थी। वर्तमान में देवेंद्रनगर के ग्राम हीरापुर और इटोरा एवं पवई ब्लाक के ग्राम रामपुरा में एलएलआईएन मच्छरदानियां वितरित नहीं की गई थीं। इसलिए आईआरएस घरेलू दवा छिडक़ाव कार्यक्रम के अंतर्गत आज से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें एक ग्राम में तीन वर्करों को जिम्मेदारी दी गई है। घरेलू दवा छिडक़ाव के बारे में मलेरिया निरीक्षक प्रकाश  आठया ने बताया की पन्ना जिले के सभी ब्लाकों में कुल 496 ग्राम चिन्हित किए गए थे उनमें मच्छरदानी दी जा चुकी है। अजयगढ़ में 90 ग्राम, देवेंद्रनगर में 136 ग्राम, अमानगंज में 90 ग्राम, पवई में 91 ग्राम एवं शाहनगर में 89 ग्राम में  कुल 268700 एलएलआईएन मच्छरदानी वितरित की गईं थीं। जिन ग्रामों में मलेरिया के मरीज निकले थे। उन ग्रामों में मच्छरदानी वितरित की गई थी। डीसीएम दीपक सिंह राजपूत ने जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह के साथ घरों का निरीक्षण किया एवं स्वयं घरेलू दवा छिडक़ाव कर उक्त वर्करों को अपडेट प्रशिक्षण भी दिया गया। 

Created On :   17 Jun 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story