आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला बैठक सम्पन्न

District meeting of Azad Teacher Teacher Association concluded
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला बैठक सम्पन्न
पन्ना आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई पन्ना की जिला बैठक प्रान्तीय सह सचिव रूपनारायण तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली सहित संवर्ग के अनेक लम्बित विषयों के शासनादेश निराकरण करवाने हेतु सर्वसम्मति से संघर्षमय निर्णय लिया गया साथ ही पूरे जिले से दिवंगत व पेंशन विहीन आश्रति परिवार की सूची तैयार कर व अध्यापक शिक्षक संवर्ग से जुडे समस्याओं से युक्त ज्ञापन प्रान्तीय प्रतिनिधि को सौंपा गया। जिस पर संघ प्रदेश इकाई द्वारा अपने सामथ्र्य व क्षमतानुसार सबंधीजन पीडितों को यथोचित आर्थिक मदद प्रदाय का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा एवं ज्ञापन में निहित अपेक्षित मॉगों का निराकरण करवाया जाएगा। बैठक में संगठनात्मक विस्तार के तहत अनेक संवर्गी साथियों को नवीन संघीय दायित्व सौंपे गये। बैठक पश्चात अभी हाल ही में दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेश्कर व दिवंगत विकासखंड शिक्षाअधिकारी गुनौर विजय सिंह की स्मृति में दो मिनट की मौन श्रद्धॉजलि अर्पित की गई। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के जिलाध्यक्ष विद्याचरण शर्मा, जिला संयोजक विनोद अवस्थी, संघ संरक्षक द्वय बुद्ध सिंह, राजकुमार मिश्रा, प्रान्तीय सदस्य रामाधार चौरसिया, वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद गंगेले, ब्लॉक अध्यक्ष पन्ना मुकेश खरे, ब्लॉक अध्यक्ष अजयगढ प्रवीण पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष गुनौर रामनरेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष पवई रामनरेश त्रिपाठी, देवेन्द्रनगर इकाई के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, ब्लॉक सचिव सुशील पाण्डेय, उपाध्यक्ष रामपाल यादव, श्रीराम लोध नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में से विजय खरे, विद्यानंद सिंह, पंकज त्रिपाठी, अजय साहू, अमित गर्ग, केण्डी सिंह, रामसेवक चौधरी, रमेश कोंदर, रमाशंकर श्रीवास्तव, देवेन्द्र केवट गुनौर उपाध्यक्ष छविलाल चर्मकार, संकुल सचिव राधेश्याम धारणे सहित जिला व ब्लॉक से अनेक संगठनात्मक पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

Created On :   8 Feb 2022 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story