- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संभागीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का...
संभागीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का केन्द्रीय विद्यालय में शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग द्वारा दो दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज पन्ना शहर स्थित केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में समारोह पूर्वक किया गया। २६ एवं २७ अगस्त को आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिन्टन बालिका वर्ग १४, १७ एवं १९ आयु वर्ग के लिये आयोजित हो रही है। संभागीय बैडमिन्टन प्रयिोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरि शंकर शर्मा मुख्य अतिथि तथा प्राध्यापक आर.एन.दत्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रों.एस.एस. राठौर ने की। अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अमर चंन्द्र राजपूत द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य श्री राजपूत ने बताया कि सभागीय स्तरीय प्रतियोगिता मे केन्द्रीय विद्यालय जबलपुर संभाग अंतर्गत १७ केन्द्रीय विद्यालयों के ५५ खिलाडी शामिल है। उन्होने बताया कि विजेता खिलाडी राष्ट्रीय स्तर बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिये चयनित होगें। उन्होने कहा कि खेल प्रतियोगिता में किसी की हार होगी कोई जीतेगा। इन दोनों के बीच खेल भावना से ही खिलाडिय़ो सर्वाेपरि होगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान केन्दीय विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं बुंदेली लोक नृत्य की प्रस्तुती ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात मुख्य अतिथि ने खेल-कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की और क्रीडा विद्यालय के खेल शिक्षक दिनेश कुमार को प्रदान किया। विद्यालय की बालिका क्रीडा कप्तान अग्रणी तिवारी ने सभी खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॉ एस.एस. राठौर ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा वीरधरा बुंदेलखंड की लोक संस्कृति का महत्व बताते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि डॉ.एच. एस. शर्मा ने सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधू इत्यादि से प्रेरणा लेते हुए बालिकाओं को बैडमिन्टन में देश का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज खेलकूंद तन व मन को स्वस्थ रखने के साथ-साथ शानदार कैरियर भी उपलब्ध करा रहा है। ओलम्पिक और राष्ट्रमण्डल खेलों में देश की उपलब्धियां इसके प्रमाण हैं। राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रताप सिंह, पी.जी.टी. हिन्दी ने किया। इस अवसर पर आब्जर्वर विशन सिंह राठौर, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय छतरपुर, मुख्य रेफरी अमित सिंह परमार, बैडमिन्टन के अन्य विशेषज्ञ और विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Created On :   27 Aug 2022 3:45 PM IST