देर रात तक बज रहे शहर में डीजे,परीक्षार्थियों की तैयारियों में व्यवधान

DJ in the city playing till late night, disruption in the preparations of the examinees
देर रात तक बज रहे शहर में डीजे,परीक्षार्थियों की तैयारियों में व्यवधान
पन्ना देर रात तक बज रहे शहर में डीजे,परीक्षार्थियों की तैयारियों में व्यवधान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को लेकर जो गाइड लाईन जारी की गई र्है उसका नगर में उल्लघंन हो रहा है। सीबीएसई की कक्षा १०वीं और १२वीं बोर्ड की परीक्षायें २६ अप्रैल से शुरू हो रही है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हुये है इन सबके बीच ध्वनि विस्तारक यंत्रों डीजे आदि को लेकर जो गाईड लाईन है उसकी शहर में खुलेआम अनदेखी हो रही है। शादी ब्याह का सीजन शुरू होने के साथ ही डीजे गली-गली और चौराहों में बजने लगे है। डीजे इतनी जोर से बजाया जा रहा है कि विद्यार्थी जो कि अपने घरों में परीक्षा की तैयारियों में लगे हुये है निकलने वाली तेज ध्वनि उन तक पहँुच रही है। जिससे की छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है समस्या उन क्षेत्रों मे ज्यादा है जहां पर मैरिज गार्डन, बारात घर है उन क्षेत्रों में देर रात तक डीजे बजाये जा रहे है जानकारों के अनुसार रात्रि १०:३० के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसके बावजूद डीजे संचालकों द्वारा देर रात्रि तक डीजे बजाकर रूपये कमाये जा रहे है। शिकायतों के बाद भी कार्यवाहियां जिम्मेदारों द्वारा नही की जा रही है। बीते दिनांक को एक मैरिज गार्डन के समीप तेजी के साथ बज रहे डीजे से परेशान हो कर वहां निवासरत अधिवक्ता राजेश दीक्षित द्वारा कोतवाली पन्ना तथा डायल १०० को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की गई। सूचना पर पुलिस वाहन से पहँुचा परंतु संबंधित के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई जिससे यह कहा जा सकता है कि जिम्मेदार पुलिस भी कोलाहल नियम के पालन को लेकर प्रतिबद्ध नही है। 
 

Created On :   18 April 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story