डीएम ने अमृत महोत्सव के तहत सभी ब्लॉकों में लगने वाले छह दिवसीय स्वास्थ्य मेले का किया समीक्षा, दिया आवश्यक निर्देश

DM reviewed the six-day health fair to be held in all the blocks under Amrit Mahotsav
डीएम ने अमृत महोत्सव के तहत सभी ब्लॉकों में लगने वाले छह दिवसीय स्वास्थ्य मेले का किया समीक्षा, दिया आवश्यक निर्देश
आजमगढ़ डीएम ने अमृत महोत्सव के तहत सभी ब्लॉकों में लगने वाले छह दिवसीय स्वास्थ्य मेले का किया समीक्षा, दिया आवश्यक निर्देश

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आगामी 18 से 23 अप्रैल तक आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के सभी ब्लॉकों में लगने वाले 6 दिवसीय स्वास्थ्य मेले की समीक्षा किया। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य मेले को शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले का शुभारंभ स्थानीय सम्मानित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए पीने के लिए स्वच्छ पानी एवं बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कूड़ों को अलग-अलग तरीके से निष्प्रयोज्य करने एवं कूड़े से कैसे खाद बनाई जाए, इसकी जानकारी देने के लिए बड़ा डिस्प्ले बोर्ड लगाने सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सूखा एवं गीला कूड़ा को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए भी फिल्म के माध्यम से जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत वार दिव्यांगों की सूची आज ही मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी से अवगत करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक पीएचसी/सीएचसी में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले के लिए स्थापित की गई माइक्रो प्लान व्यवस्था के अनुसार होगी, विभिन्न विभागों के लिए स्टालों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करें। डीएच, सीएचसी से विशेषज्ञों की तैनाती करें, शिविर के दिन के दौरान ब्लॉक सुविधा में स्टाफ नर्स, एलटी, फार्मासिस्ट, तकनीशियन, सीएचओ, एएनएम जैसे पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जायेगी। आशा और एएनएम के माध्यम से रोगियों में जागरूकता पैदा की जायेगी। नियोजित सेवाओं के अनुसार दवाओं, निदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। काउंटरों पर रोगी पंजीकरण पर्ची की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों/सरकारी एजेंसियों द्वारा आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई और राज्य कर्मचारी के लिए कैशलेस योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वास्थ्य मेले में स्टॉल स्थापित करना एवं आयुष्मान भारत ई-कार्ड मौके पर जारी किया जायेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ईट राइट मूवमेन्ट पर जागरूकता लाने के लिए स्टॉल लगाए जायेंगे। उन्होने कहा कि सामुदायिक जागरूकता के लिए मोबाइल खाद्य परीक्षण वैन तैनात करें। खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्थानीय प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना सुनिश्चित करें। युवा मामले और खेल विभाग द्वारा ईट राइट मूवमेन्ट पर जागरूकता लाने के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे। युवाओं को शामिल करके खेल गतिविधियों का आयोजन और पुरस्कार वितरण एवं फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया के बारे में जागरूकता पैदा की जायेगी। उन्होने कहा कि आयुष विभाग आयुष एचडब्ल्यूसी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक स्टॉल स्थापित करें। योग, ध्यान और सामान्य बीमारियों के लिए घरेलू उपचार के लाभों के बारे में जागरूकता प्रदर्शन और आम औषधीय पौधों के वितरण करें। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माइक्रो योजनाओं के आधार पर  मेले की तारीखों पर स्कूलों की सगाई और प्रदान की जाने वाली सेवाओं के माध्यम से जागरूकता पैदा की जाएगी।. सूचना और प्रसारण विभाग और संस्कृति विभाग द्वारा पीआईबी, डीडी, एआईआर, बीओसी (आउटरीच और संचार ब्यूरो) के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से पूर्व और बाद के प्रचार की व्यवस्था की जायेगी। स्वतंत्रता आंदोलन की झलक दिखाने के लिए एक स्टाल स्थापित करना और संस्कृति विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। व्यापक प्रसार के लिए सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब) का उपयोग करें। महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान, टेक होम राशन आदि विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्टॉल लगाएं। भगवान भराई जैसे छोटे आयोजनों का आयोजन करें। पंचायती राज संस्था और नगर विकास विभाग विभागीय योजनाओं, विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक स्टॉल स्थापित करें। शिविरों के लिए पेयजल सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विकलांग व्यक्ति के सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकलांगता की जांच और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए स्टॉल स्थापित करें तथा पात्र लाभाथयों को सहायक उपकरणों का वितरण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Created On :   16 April 2022 12:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story