महाकाली विसर्जन में भीड़ का हिस्सा न बनें -  समितियों ने प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की 

Do not be part of the crowd in Mahakali immersion - Committees appeal to follow protocol
महाकाली विसर्जन में भीड़ का हिस्सा न बनें -  समितियों ने प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की 
महाकाली विसर्जन में भीड़ का हिस्सा न बनें -  समितियों ने प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना संक्रमण के मद््देनजर प्रदेश शासन द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जो गाइडलाइन निर्धारित की गई है उसका पालन नहीं करने पर गढ़ाफाटक महाकाली विसर्जन के दौरान बवाल की स्थिति निर्मित हुई थी, जिसके बाद अब शहर की प्रमुख महाकाली समितियों में पड़ाव, काँचघर व कछपुरा समिति प्रमुख द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि महाकाली विसर्जन के दौरान भीड़ का हिस्सा न बनें और शासन-प्रशासन का सहयोग करें। इस संबंध में महाकाली समिति पड़ाव के अध्यक्ष अखिल राज, माँ रेवा दुर्गा उत्सव समिति कछपुरा के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता व महाकाली काँचघर के नितेश उर्फ मोनी झा द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है सभी शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए भीड़ न लगाने व गाइडलाइन के अनुसार 10 से अधिक लोगों के शामिल नहीं होने की अपील की गयी है।

Created On :   29 Oct 2020 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story