कृषि उपभोक्ताओं के साथ बिजली बिल वसूली के लिए न करें सख्ती

Do not be strict with agricultural consumers for electricity bill recovery
कृषि उपभोक्ताओं के साथ बिजली बिल वसूली के लिए न करें सख्ती
सरकारी कंपनी का निर्देश  कृषि उपभोक्ताओं के साथ बिजली बिल वसूली के लिए न करें सख्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारी भरकम बकाया बिजली बिलों के बावजूद सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कृषि पंप कनेक्शन के बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए सख्ती न करें। महावितरण के निदेशक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है सितंबर 2022 तक कृषि उपभोक्ताओं के पास 46047 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। चालू वित्तवर्ष में ग्राहकों की तरफ से केवल 297 करोड़ ही बतौर बिजली बिल जमा किए जा सके हैं। सितंबर तिमाही के लिए 1519 करोड़ रुपए के बिजली बिल जारी किए गए हैं। कंपनी की खराब आर्थिक स्थिति के मद्देनजर कृषि उपभोक्ताओं को कम से कम करेंट बिल जमा करना जरुरी है। लेकिन महावितरण को पता चला है कि विभिन्न विभागों में कृषि बिजली बिल की वसूली के लिए अलग-अलग मापदंड अपनाए जा रहे हैं। इससे कृषि उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इस लिए केवल करंट बिजली बिल की ही वसूली की जाए। इसके अलावा कोई और विकल्प अथवा अधिक से अधिक बकाया बिलों की वसूली के लिए सख्ती न की जाए। 
 

Created On :   27 Nov 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story