सुरक्षित रहना है तो घर से बाहर न निकलें - कोडरेड टीम की अनूठी पहल, शहर भ्रमण कर की लोगों से अपील 

Do not get out of the house if you want to be safe - a unique initiative by the CodeRed team
सुरक्षित रहना है तो घर से बाहर न निकलें - कोडरेड टीम की अनूठी पहल, शहर भ्रमण कर की लोगों से अपील 
सुरक्षित रहना है तो घर से बाहर न निकलें - कोडरेड टीम की अनूठी पहल, शहर भ्रमण कर की लोगों से अपील 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के महासंकट से निपटने के लिए  लगाए गये लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर लोग न निकलें इसके लिए कोडरेड की पूरी टीम ने अनूठी पहल करते हुए शहर का भ्रमण किया और लोगोंं से आह्वान किया कि अगर लोगों को कोरोना से लडऩा है तो वे अपने घरों से बाहर न निकलें तभी कोरोना से लड़ाई संभव हो सकेगी। इस दौरान टीम के सदस्यों की थीम देशभक्ति पर आधारित थी। 
इस संबंध में कोडरेड प्रभारी एसआई अरुणा बहाने ने बताया कि इस महासंकट से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने टीम के 24 सदस्य अपनी बाइकों में सवार होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गो कोरोना गो, कोरोना को भगाना है देश को बचाना है, दूरी बहुत जरूरी है आदि नारों का उद््घोष करते हुए निकले। इस दौरान सड़क पर मिलने वालें लोगों से अपील की गयी कि अभी तक शहरवासियों ने धैर्य और संयम का परिचय दिया है और कुछ समय के लिए और वे संयम बरतें और घरों के अंदर रहें। साथ ही लोगों को कोरोना से लडऩे के लिए जरूरी उपाय मास्क पहनने, साफ-सफाई का ख्याल रखने व सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया

Created On :   8 April 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story