- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लकड़बग्घे की फैली अफवाह को न दें...
लकड़बग्घे की फैली अफवाह को न दें तूल
By - Bhaskar Hindi |17 May 2022 11:46 AM IST
पन्ना लकड़बग्घे की फैली अफवाह को न दें तूल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिवस गुनौर एवं सलेहा क्षेत्र में खूंखार लकड़बग्घे द्वारा लोगों को घायल करने का मामला सामने आया था जिस लकड़बग्घे को वन टीम द्वारा पकड़ा जा चुका है। दो दिनों से वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत भी कुछ ग्रामों में खूंखार लकड़बग्घे के देखे जाने की चर्चा वन टीम को मिली थी। जिसको लेकर एसडीओ वन विभाग डॉ. कल्पना तिवारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने ग्रामों का भ्रमण किया व ग्रामीणों से मुलाकात की। जिस पर लकड़बग्घे को देखे जाने की खबर महज कोरी अफवाह निकली। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि झूठी अफवाहों को तूल न दें और उनसे बचें। यदि कहीं पर भी ऐसा कुछ दिखता है तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें वन विभाग हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है।
Created On :   17 May 2022 5:15 PM IST
Tags
Next Story