लकड़बग्घे की फैली अफवाह को न दें तूल

Do not give weight to the rumor spread of the hyena
लकड़बग्घे की फैली अफवाह को न दें तूल
पन्ना लकड़बग्घे की फैली अफवाह को न दें तूल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। बीते दिवस गुनौर एवं सलेहा क्षेत्र में खूंखार लकड़बग्घे द्वारा लोगों को घायल करने का मामला सामने आया था जिस लकड़बग्घे को वन टीम द्वारा पकड़ा जा चुका है। दो दिनों से वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत भी कुछ ग्रामों में खूंखार लकड़बग्घे के देखे जाने की चर्चा वन टीम को मिली थी। जिसको लेकर एसडीओ वन विभाग डॉ. कल्पना तिवारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने ग्रामों का भ्रमण किया व ग्रामीणों से मुलाकात की। जिस पर लकड़बग्घे को देखे जाने की खबर महज कोरी अफवाह निकली। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि झूठी अफवाहों को तूल न दें और उनसे बचें। यदि कहीं पर भी ऐसा कुछ दिखता है तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें वन विभाग हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है। 

Created On :   17 May 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story