- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 9 मिनट में लोड बढऩे से न हों उपकरण...
9 मिनट में लोड बढऩे से न हों उपकरण खराब इसलिए हर फीडर में तैनात किए अधिकारी
डिजिंटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से लडऩे आम आदमी में जागरूकता लाने के रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बिजली बंद करके मोमबत्ती, दिया, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की प्रक्रिया के दौरान बिजली लोड को बनाए रखने पॉवर सेक्टर पूरी तरह से मुस्तैद रहा। लोड बढऩे से विद्युत तंत्र में किसी प्रकार की खराबी या फिर लोगों के उपकरण खराब न हों, इसके लिए सभी सब स्टेशनों और फीडरों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। गौरतलब है कि 9 मिनट बिजली बंद रहने से अचानक लोड बढऩे से इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही थी कि ग्रिड में जर्क आ सकता है। पॉवर ग्रिड में खराबी की स्थिति आने पर उसके मेंटेनेंस में भी समय लगने की बात कही जा रही थी। मगर बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस बात को लेकर काफी स्थिति स्पष्ट कर दी गई और मेंटेनेंस को लेकर भी पूरी तैयारी की गई।
बिजली अधिकारियों द्वारा ब्लैक आउट के दौरान किसी प्रकार की सिस्टम गड़बड़ी उत्पन्न न हो इसके लिए सभी को सचेत रहने कहा गया। इस स्थिति में बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फील्ड अधिकारियों की बाकायदा ड्यूटी तक लगाई गई। बिजली अधिकारियों का कहना है कि इस 9 मिनट में बिजली बंद रहने से अचानक कहीं भी लोड बढ़ सकता है। सब स्टेशनों और फीडरों में लोड बढऩे की स्थिति में बिजली तंत्र को नुकसान न पहुँचे इस बात का पूरा ध्यान रखने कहा गया। लोड बढऩे के बाद जैसे ही लोगों के घरों में बिजली चालू होगी, उस वक्त उपकरण खराब न हों इसके लिए फील्ड अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी गई।
Created On :   6 April 2020 2:32 PM IST