बिजली चमक रही हो तो घर से बाहर न निकलें, गत वर्ष हुई थी 20 लोगों की मौत

Do not leave the house if the lightning is flashing
बिजली चमक रही हो तो घर से बाहर न निकलें, गत वर्ष हुई थी 20 लोगों की मौत
जिलाधीश की चेतावनी बिजली चमक रही हो तो घर से बाहर न निकलें, गत वर्ष हुई थी 20 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गरज-चमक के साथ बारिश होने व  बिजली चमकने के दौरान अक्सर हादसे होते हैं। ऐसी स्थिति में मोबाइल बंद रखना चाहिए। बिजली के उपकरण भी बंद रखने चाहिए। जिलाधीश आर. विमला ने इस दाैरान घर से बाहर नहीं निकलने का आह्वान किया है। साथ ही कहा कि पेड़ के नीचे नहीं रुकना चाहिए। बारिश तेज हो तो नदी, नाले पार करने से बचना चाहिए। पुलिया पर से पानी बहने पर वाहन नहीं ले जाना चाहिए। मौसम विभाग व शासकीय सूचनाआें पर अमल करना चाहिए। जान है तो जहान है। इस वर्ष 100% से ज्यादा बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। गत वर्ष आपदा से 20 लोगों की मौत हुई थी। 12 लोगों की मौत नदी-नाले में बहने से हुई थी। दो दिन पहले ही  बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है।

Created On :   21 Jun 2022 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story