रैली न निकालें घर पर ही पढ़ें संविधान, आंबेडकर जयंती पर भदंत सुरेई ससाई का आह्वान

Do not take out the rally, read the constitution at home - Bhadant Surei Sasai
रैली न निकालें घर पर ही पढ़ें संविधान, आंबेडकर जयंती पर भदंत सुरेई ससाई का आह्वान
रैली न निकालें घर पर ही पढ़ें संविधान, आंबेडकर जयंती पर भदंत सुरेई ससाई का आह्वान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत सुरेई ससाई ने आंबेडकर जयंती पर रैली नहीं निकालने का आह्वान किया है। उन्होंने घर पर ही संविधान का पठन करने को कहा है। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनायी जाती है। जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को रैली निकाली जाती है। रात में 12 बजे शहर के विविध क्षेत्रों से संविधान चौक पर रैली पहुंचती है। उत्सव मनाया जाता है। संविधान चौक व दीक्षाभूमि पर आंबेडकरवादियों की भीड़ रहती है। कोरोनो संकट को देखते हुए इस बार दीक्षाभूमि में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भदंत ससाई ने बस्तियों में समूह में वंदना नहीं करने को भी कहा है। साथ ही कहा कि घर से बाहर नहीं निकलें।

Created On :   9 April 2020 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story