बंगले से 8.25 लाख का माल चोरी डॉक्टर ने एक चोर को धर-दबोचा

Doctor caught a thief stealing goods worth 8.25 lakhs from the bungalow
बंगले से 8.25 लाख का माल चोरी डॉक्टर ने एक चोर को धर-दबोचा
नागपुर बंगले से 8.25 लाख का माल चोरी डॉक्टर ने एक चोर को धर-दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्योरटेक अस्पताल के डॉक्टर भावेश  बसंत बरडे (40) के बंगले से 8.25 लाख रुपए का माल चोरी हो गया। रामदासपेठ स्थित उनके बंगले में दो चोर घुसे थे। एक चोर सोने-चांदी के गहने व  नकदी 1.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। दूसरे चोर को डॉक्टर बरडे ने अपने चचेरे भाई अभिजीत बरडे की मदद से पकड़ लिया और उसे बजाजनगर थाने में ले गए। पकड़े गए चोर का नाम अंशुल अशोक थूल है। अंशुल  ने पुलिस को बताया कि वह अपने फरार साथी शुभम मानके के साथ डॉक्टर बरडे के बंगले में चोरी करने घुसा था। दोनों ने सबसे पहले डॉक्टर बरडे के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया, जिससे वह बंद हो गया।  

बंगले में तीन साल पहले रहने आए थे : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अलंकित फोटो स्टूडियो के पास प्लाट नंबर 129 लेंड्रा पार्क रामदासपेठ में डॉ. भावेश बसंत बरडे परिवार के साथ तीन साल से रहते हैं। उनकी पत्नी  भी डॉक्टर हैं। गत 20 मई को डॉ. भावेश काटोल से शाम को करीब 5 से 7 बजे के दरमियान घर लौटे। घर के लोग बाहर गए थे। डॉ. बरडे ने रात करीब 11 बजे भोजन करने के बाद आयरलैंड में रहने वाली बहन डॉ. नीलम साबडे से बातचीत किया। रात करीब 2 बजे धंतोली के श्याेरटेक अस्पताल से मरीज देखने के लिए फोन आया, तो वे उसे देखने चले गए। 

ताले को फेंक कर मारा : रात करीब 2.45 से 3 बजे  के दरमियान घर लौटे। तब उन्हें बंगले की बिजली बंद दिखी। गेट खोलने पर उन्हें किसी की आहट सुनाई दी। वह बंगले के अंदर गए तो दो लोग पीछे से भागते दिखे। उन्होंने गेट के ताले को फेंक कर मारा तो एक चोर नीचे गिर पड़ा। उन्होंने उसे दबोच लिया। चोर ने उनकी चंगुल से छूटने के लिए हाथापाई की, लेकिन उन्होंने छोड़ा नहीं। मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। सिर्फ पड़ोस में रहने वाले उनके चचेरे भाई अभिजीत बरडे भागकर आए। अभिजीत के साथ डॉ. बरडे उस चोर (अंशुल थूल) को अपनी कार (क्रमांक एम एच 31 एफ ई- 9307) में बैठाकर उसे बजाज नगर थाने ले गए। थाने के अंदर से भी आरोपी अंशुल ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी अंशुल को सीताबर्डी पुलिस के सुपुर्द किया गया। डॉ. भावेश बरडे की शिकायत पर सीताबर्डी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।  

आंखों में मिट्टी झोंकने की कोशिश

हाथापाई के दौरान आरोपी अंशुल ने डॉ. बरडे की आंखों में मिट्टी झोंकने का भी प्रयास किया। अंशुल के साथ चोरी करने वाले फरार आरोपी का नाम शुभम मानके है। यह शातिर  चोर है। वह एक माह पहले ही जेल से छूटकर आया है। डॉक्टर बरडे के बंगले से चुराया सारा माल मानके लेकर फरार हो गया। अंशुल  कार वाशिंग का काम करता है। डॉ. बरडे को शक है कि उनके बंगले के बारे में किसी ने आरोपियों को टिप दी होगी, जिससे बंगले में चोरी करने से पहले बिजली का मीटर बंद कर दिया था। उनका बिजली का मीटर काफी अंदर में है।  घटना के समय उनकी चिकित्सक पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। पत्नी मायके गई थी। माता- पिता उनके छोटे भाई के पास पुणे गए थे। 
 

Created On :   22 May 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story