जलाशय स्वच्छता अभियान के आठवें दिन शामिल हुए डॉक्टर और कई अधिकारी

Doctors and many officials attended the eighth day of the reservoir cleanliness campaign
जलाशय स्वच्छता अभियान के आठवें दिन शामिल हुए डॉक्टर और कई अधिकारी
 पन्ना जलाशय स्वच्छता अभियान के आठवें दिन शामिल हुए डॉक्टर और कई अधिकारी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नारी शक्ति समाज सेवा संगठन द्वारा पवित्र नगरी पन्ना के महाराज सागर तालाब में चलाए जा रहे जलाशय स्वच्छता अभियान के आठवें दिन आज कई प्रतिष्ठित डॉक्टर और अन्य अधिकारी शामिल हुए। जिनके द्वारा श्रमदान कर नगरवासियों से भी इस महायज्ञ में शामिल होने की अपील की गई। इस अवसर पर डॉक्टर भास्कर द्विवेदी ने न केवल श्रमदान किया बल्कि लोगों से अपील कर अपनी धरोहर जलदाता जीवनदाता तालाबों की सुरक्षा में सहयोग मांगा। इसी प्रकार नगरपालिका के मेट श्री कलाम ने भी पहुंचकर अपने वार्डवासियों से तालाब के स्वच्छता अभियान में श्रमदान की अपील की और स्वयं भी श्रमदान किया। इस प्रकार नारी शक्ति समाज सेवा संगठन का जलाशय स्वच्छता अभियान अब महाआंदोलन बनकर नगरवासियों और जिलेवासियों के लिए प्रेरणा बन रहा है। जिससे नगर के तालाबों के स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्ति की उम्मीद जगी है। अब देखना होगा कि यह प्रयास कितना सार्थक होता है। संगठन के संरक्षक इंजीनियर अजय तिवारी द्वारा महाअभियान में शामिल हुए गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए और तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए शीघ्र ही एक नाव इस अभियान में शामिल की जाएगी। 
 

Created On :   25 April 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story