यहाँ ठीक नहीं हो रहा डॉग तो जाओ उसे चेन्नई ले जाओ

डॉग मालिक ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप, किया हंगामा यहाँ ठीक नहीं हो रहा डॉग तो जाओ उसे चेन्नई ले जाओ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के वेटरनरी चिकित्सालय में गुरुवार की सुबह जमकर हंगामा मचा। हंगामे की वजह एक डॉग की इलाज के दौरान तबियत में सुधार न होना रहा। डॉग के मालिक ने वेटरनरी चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। डॉग मालिक के अनुसार यहाँ मौजूद जूनियर डॉक्टर ने तो यहाँ तक कह दिया कि अपने डॉग को चेन्नई या फिर दिल्ली ले जाओ।
इस संबंध में शीतलामाई निवासी सौरभ मौर्या ने बताया कि उनके भाई उत्कर्ष कुशवाहा का डॉग िवगत सात माह से बीमार है, जिसका इलाज वेटरनरी अस्पताल में चल रहा है। डॉग को जबड़े में कैंसर होने की बात चिकित्सकों ने बताई, उसी के मुताबिक उसका इलाज हुआ। लेकिन बायोप्सी में डॉग को कैंसर न होने का पता चला। गलत इलाज होने से डॉग की तबियत और अधिक बिगड़ गई।
डॉग मालिक द्वारा गलत तरीके से बात करने के कारण जूनियर डॉक्टर के मुँह से ऐसा निकल गया। बाद में उन्हें समझाइश दी गई। डॉग का बेहतर से बेहतर इलाज हो रहा है।
-डॉ. राजेश शर्मा, डीन वेटरनरी विवि
 

 

Created On :   3 March 2022 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story