- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का ठेका...
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का ठेका निरस्त, गौरीघाट होगा ग्वारीघाट का नाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) ने बुधवार को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम कर रही एस्सेल कंपनी का ठेका निरस्त करने सहित 150 प्रस्ताव पारित किए हैं। इसके साथ ही ग्वारीघाट का नाम बदलकर गौरीघाट करने का निर्णय लिया है। करीब ढाई साल बाद हुई पहली बैठक में एमआईसी ने शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की लागत से सड़कें, नाले-नालियों और गार्डन का निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाली एस्सेल कंपनी की लगातार शिकायतें आ रही थीं। इसको देखते हुए कंपनी का ठेका निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। ठेका निरस्त होने के बाद डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम नगर िनगम द्वारा किया जाएगा।
वार्डों में 35 की जगह 40 सफाई कर्मी
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वार्डों में 35 की जगह 40 सफाई कर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। त्यौहारों पर अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए जाएँगे। शहर के 79 वार्डों में नेत्र शिविर लगाए जाएँगे। नगर निगम मुख्यालय और संभागीय कार्यालयों में आम नागरिकों को वाय-फाय की सुविधा दी जाएगी। नेत्रहीन कन्या छात्रावास का काम एक माह में पूरा कर छात्राओं को छात्रावास में शिफ्ट किया जाएगा। 79 वार्डों में 8 करोड़ रुपए की लागत से एक-एक नए वन निर्माण करने को स्वीकृति दी गई। माँ नर्मदा और आदि शंकराचार्य की प्रतिमाएँ लगेंगी। एमआईसी ने माँ नर्मदा एवं आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इसके साथ ही पूर्व महापौर स्व. विश्वनाथ दुबे की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यहाँ रहने वाले नागरिकों को नियमित कनेक्शन दिए जाएँगे।
190 करोड़ की अमृत योजना फेस-2 जल्द होगी लागू
शहर के घर-घर तक नर्मदा जल पहुँचाने के लिए जल्द ही 190 करोड़ रुपए की लागत से अमृत योजना फेस-2 लागू की जाएगी। नगर निगम के पाँच स्कूलों में 46 अतिथि शिक्षकों की
नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की गई। शहर में स्थान का चयन कर चित्रगुप्त चौक और सिविल लाइन्स चौक का नाम सुभाषचंद्र बैनर्जी चौक करने और निगम कर्मियों का महँगाई भत्ता 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत और पेंशनर्स की महँगाई राहत 17 से बढ़ाकर 22 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में एमआईसी सदस्य शेखर सोनी, एकता गुप्ता, हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र ठाकुर, शगुफ्ता उस्मानी, गुलाम हुसैन, मनीष पटेल, दिनेश तामसेतवार, लक्ष्मी गोंटिया एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ आदि मौजूद थे।
- गांधी स्मारक में लगेगा प्रदेश का सबसे ऊँचा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज।
- पीपीपी मॉडल पर बनेंगी शहर में गौशालाएँ।
- लीज नवीनीकरण और नामांतरण के 104 प्रकरण स्वीकृत।
- पुराने बस स्टैण्ड पर बनेगा गोल्ड क्लस्टर।
- पुरवा की बस्तियों में होंगे 13 करोड़ के विकास कार्य।
- सुखसागर वैली के पास बनेगा तीर्थ क्षेत्र का प्रवेशद्वार।
- माँ नर्मदा में गंदे पानी को मिलने से रोकने कार्ययोजना बनेगी।
- आवारा शूकरों को पकडऩे के लिए प्रस्ताव स्वीकृत।
- 2 अक्टूबर से चालू होगी महापौर हेल्पलाइन
Created On :   14 Sept 2022 10:39 PM IST